फरार चल रहा पांच हजार का ईनामी तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महीने पूर्व साजिद अली पुत्र बाबू हसन निवासी नसीपुर कलां ने जान से मारने की नीयत से फायर करने व गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें से जावेद पुत्र इकरार निवासी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस टीम ने जावेद को फेरूपुर तिराहा से तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अशोक रावत, कांस्टेबल मुकेश चौहान व अनिल पंवार शामिल रहे।