हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे बाल अपचारी सहित तीन गिरफ्तार

 


हरिद्वार। मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे पिता पुत्र व बाल अपचारी सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव देवीपुरा निवासी आकाश सैनी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौच का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान मुकद्मे में धारा 307 व 506 की बढ़ोतरी करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपियों नयागांव देवीपुरा निवासी रूपेश पुत्र बाबूराम, प्रणव कुमार पुत्र रूपेश कुमार व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई वजिंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल हिमेश चंद, कांस्टेबल कर्म सिंह व रणवीर सिंह शामिल रहे।