हरिद्वार जिला स्तरीय वनाधिकार समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे मंगलवार को कलक्ट्रेट में जनपद हरिद्वार,वन प्रभाग के क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर, हरिपुर टाँगिया, को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला स्तरीय समिति की बैठक में टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर,हरिपुर टाँगिया को राजस्व ग्राम की श्रेणी में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0), नीरज शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी,टी०आर० मलेठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अंकित, जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती रेणू बाला,जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती सविता,जिला पंचायत सदस्य ने उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा आवश्यक साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श किया। जिला स्तरीय वनाधिकार समिति ने उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर, हरिपुर टाँगिया, को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुये इन वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव अग्रसारित करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, जिसकी कुल आवंटित भूमि 45.45 है0,कुल मूल परिवारों की संख्या-78 तथा ग्राम परिवार रजिस्टर के अनुसार जिसकी जनसंख्या 1137 है,कमला नगर,जिसकी कुल आवंटित भूमि 15.65 है0,कुल परिवारों की संख्या 30 तथा जिसकी जनसंख्या-396 है,इसी प्रकार हरिपुर टाँगिया,जिसकी कुल आवंटित भूमि 74.87 है0,कुल मूल परिवारों की संख्या-255 तथा जिसकी कुल जनसंख्या-2300 है,को शासन द्वारा राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त होने पर सभी प्रकार की सुविधायें प्राप्त होनी प्रारम्भ हो जायेंगी। इससे इन ग्रामों की 3833 की जनसंख्या लाभान्वित होगी।
टोंगिया वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने का प्रस्ताव शासन को होगा अग्रसारित- जिलाधिकारी