अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपस में झगड़ा कर रहे कुशाल अरोड़ा पुत्र सुधीर अरोड़ा निवासी सुभाष नगर व रवि प्रकाश चौहान पुत्र वेद प्रकाश चौहान निवासी सीतापुर को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गयी। इसके अलावा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर देशी शराब के पव्वे बरामद किए गए। मौहल्ला कडच्छ से गिरफ्तार किए गए प्रमोद पालीवाल पुत्र सीताराम निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा के कब्जेसे देशी शराब के 52 पव्वे बरामद हुए हैं।