महिला ने चोरी किया सात माह का बच्चा मुकद्मा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी
हरिद्वार। अज्ञात महिला द्वारा सात माह का बच्चा चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। मासूम की मां ने पुलिस को सूचना देकर बच्चा बरामद किए जाने की गुहार लगायी है। पुलिस मुकद्मा दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए घटनास्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। चण्डीघाट निवासी महिला मंजू ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि शनिवार की दोपहर भीख मांगते वक्त एक अज्ञात महिला ने उसे 40 रूपए देकर आटा लेने के लिए भेजा। वापस लौटने पर पता चला कि महिला उसके 7 माह के बच्चे को चुराकर ले गई है। काफी तलाशने के बाद भी महिला व बच्चे का पता न चलने पर पीड़िता ने हरिद्वार पुलिस से सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चे को सकुशल बरामद करना है। महिला और बच्चे की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालते हुए हर संभावित एंगल से बच्चे की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।