आदिवासी अधिकारों के समर्थन में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 


हरिद्वार। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के आह्वान पर बंद के समर्थन में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक होते हुए शंकर आश्रम तिराहे तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के पूर्व प्रत्याशी भान पाल सिंह रवि ने कहा कि यूसीसी के नाम पर आदिवासियों के मौलिक संवैधानिक अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है। मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी एससी, एसटी, ओबीसी व आदिवासी समुदाय के अधिकारों का हनन जारी है। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जबर सिंह गुर्जर ने कहा कि यूसीसी के नाम पर देश के मूलनिवासी बहुजन समाज को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूलनिवासी ने कहा कि देश में आदिवासियों की संस्कृति और पहचान समाप्त कराने के लिए एवं विकास के नाम पर जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों को बेदखल करने के प्रयासों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भंवर सिंह, भानपाल सिंह रवि,संजय मूलनिवासी,प्रदेश प्रभारी आरपी अंबेडकर,पास्टर सुरेंद्र,मोहम्मद नसीर अहमद,चौधरी रूपचंद,नत्थू सिंह,जबर सिंह गुर्जर, संदीप सिंह गुर्जर,एडवोकेट रूपचंद आजाद,सरोज पाल सिंह,नरेश प्रधान,रफल पाल सिंह,फूल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य,एडवोकेट रेनू सिंह,अमित कुमार,पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सुंदर आदित्य, रमेश चंद,सुरेश, मोहम्मद जाबिर अली,राजेश आदिवासी, अमित कुमार बौद्ध,परशुराम बौद्ध,पास्टर दुलारे मसीह,कलीराम गौतम,हरपाल सिंह मौर्य,जोगेंद्र सिंह बाबरा,पास्टर सुरेंद्र कुमार,रवीश कुमार,सतीश कुमार,राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की महासचिव ललिता रानी,पूर्व प्रधान ममता, पुष्पा आदि शामिल रहे।