रोस्टर बनाकर विशेष दाखिल खारिज कैम्पों का करें आयोजनः धीराज सिंह गर्ब्याल

 तहसीलदार कोर्ट के कुल 186 प्रकरणों का हुआ निस्तारण


हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित तहसीलों में विशेष दाखिल खारिजध्नामान्तरण कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित करें, जिसके लिये रोस्टर बनाकर एक सप्ताह पहले आम जन के लिये जारी करें ताकि आयोजित होने वाले इन कैम्पों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इन्ही निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह की अध्यक्षता में तहसील रूड़की में विशेष दाखिल खारिजध्नामान्तरण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें एनटी कोर्ट के 80, एटी कोर्ट के 45 तथा तहसीलदार कोर्ट के 61 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार आज के आयोजित इस कैम्प में कुल 186 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।  इसके अलावा इस विशेष कैम्प में तीन नये आवेदन भी प्राप्त हुये।