स्मैक व गांजे समेत दो दबोचे

 


हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय ंिसंह के निर्देश पर नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भौरी तिराहे से गुलाम साबिर पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मुकरपुर कलियर को 4.83 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल नरविन्दर सिंह, कांस्टेबल दिनेश शामिल रहे। इसके अलावा थाना सिडकुल पुलिस ने काला गेट रावली महदूद से विपिन उर्फ काली को 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व गोपीचंद्र शामिल रहे।