नाबालिक का पीछा और छेड़छाड़ करने के आरोप में मनचला गिरफ्तार

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की पीछा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक मनचले को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है। ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर उसकी नाबालिक बेटी का पीछा करने, उसके साथ छेड़छाड़ करने, फोन नंबर मांगने व नंबर ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आरोपी को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी समीर पुत्र अरशद उर्फ टूईया निवासी मौहल्ला बाबर कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई पूजा पाण्डेय, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चौहान शामिल रहे।