हरकी पैड़ी से चोरी बच्चे को पुलिस ने किया दिल्ली से सकुशल बरामद

 


हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र से बच्चा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बच्चे को सकशुल बरामद करने के साथ बच्चा चोरी करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। सीसीआर टावर में पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भीख मांगकर गुजर बसर करने वाली चण्डीघाट निवासी मंजू पत्नि टुनटुन 14 अगस्त को हरकी पैड़ी पर मथुरा पुड़ी वाले की दुकान के समीप अपने सात माह के बच्चे शिवा को गोद में लिए भीख मांग रही थी। इसी दौरान मंजू को मिली एक महिला ने उसे पैसे देकर आटा लेने भेज दिया और उसका बच्चा अपनी गोद में ले लिया। मंजू जब आटा लेकर वापस लौटी तो महिला बच्चे समेत गायब मिली। बच्चे और महिला को काफी तलाशने करने के बाद मंजू ने पुलिस को सूचना दी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नगर कोतवाली में तत्काल मुकद्मा पंजीकृत करने के साथ बच्चे और महिला की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम ने 15अगस्त को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से बच्चा चोरी करने वाली महिला तमन्ना खातून पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर व उसके पति राजेद्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम निवासी अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई यूपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पत्रकारवार्ता में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला,सीआईयू प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई मुकेश थलेड़ी, सीआईयू एसआई पवन डिमरी,एसआई प्रियंका भारद्वाज,एसआई आनंद मेहरा, सीआईयू हेड कांस्टेबल पदम सिंह,हरवीर, नरेंद्र व आनन्द शामिल रहे।