इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज मे इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ

 


देहरादून। शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय थपलियाल,उप महाप्रबन्धक,उत्तराखण्ड कृर्षि उत्पादन एंव विपणन बोर्ड,अधिष्ठाता कृर्षि विभाग के डॉ0 गणेश पाण्डे,फार्मेसी के प्राचार्य डॉ0 स्यांतन मुखोपाध्याय,अधिष्ठाता छात्र कल्याण सुरमधुर पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज के एनसीसी युनिट के छात्रों के द्वारा गाड ऑफ आर्नर दिया गया। छात्राओं के द्वारा मॉ सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय थपलियाल ने अपने सम्बोधन में छात्रों को शिक्षा का महत्व पर विस्तारपूर्वक से समझाया तथा कृर्षि उत्पादन तथा विपणन में हो रही समस्याओं का समाधान करने में छात्रों का बहुत बडा योगदान हो सकता है। उन्होने यह भी कहा कि कृर्षि एंव विपणन में हो रहे नवीन तकनीकियों को अपनाने और किसानों तक पहुॅचाने पर जोर दिया। कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ0 गणेश पाण्डे ने नवागन्तुक छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि बढती हुई जनसंख्या,जलवायु परिवर्तन तथा घटती हुई कृषि जोत विश्व के लिए चुनौती बनी हुई है जिसका समाधान करने में छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होनें कृषि उत्पादकता बढानें में तथा उत्पाद के विपणन में आर्टिफिशियल इंटलीजेन्स व मशीन लर्निं का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ0 स्यांतन मुखोपाध्याय ने नवान्तुक छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि हमें हर समय नई-नई चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा। और शिवालिक परिवार से जुडने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण सुरमधुर पंत ने छात्रों को छात्र कल्या.ण से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा छात्रों को कॉलेज को अलग-अलग क्लब का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता आईक्यूसी डा0 कुलदीप पंवार, अधिष्ठाता ऐकेडमिक डॉ0 एकता उपाध्याय, डॉ0 संतोष जोशी, डॉ0 यूसी गुप्ता, डॉ0 एस के सिंह,सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,डा0 शम्भू प्रसाद,डा0 अमृता सिहं सभी अध्यापकगण,कर्मचारिगण ,ंव छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।