झाड़ियों में युवती का कंकाल मिलने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

 प्रेमी ने हत्या कर झाड़ियों में फेंका था शव 


हरिद्वार। बीती 26 जुलाई को टिबड़ी रोड़ पर झाड़ियों में महिला का कंकाल मिलने का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शादीशुदा है और मृतका के प्रेम संबंध बनाने से इंकार करने पर तैश में आकर उसने उसकी हत्या करने के बाद शव झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्ज से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद किए हैं। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि झाड़ियों में मिले युवती के कंकाल की शिनाख्त ना होने पर पुलिस टीम ने आसपास के थानों में दर्ज कई गुमशुदगियों का मिलान किया। लेकिन डाटा मैच नहीं होने के कारण शव की पहचान मुश्किल हो रही थी। इसी बीच मूल रूप से यूपी के बिजनौर जनपद के निवासी रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद ने थाना सिडकुल पहुंचकर अपनी बेटी रवीना के 11 जुलाई से लापता होने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी। एसएसपी ने बताया कि जांच के लिए गठित कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल व सीआईयू टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर की जांच करते हुए सिडकुल की एक कंपनी में काम कर रहे मृतका के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसके व मृतका रवीना के बीच कई वर्षो से प्रेम संबंध थे। लेकिन अलग-अलग समुदाय से होने के कारण परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे। फरवरी में पुनीत की शादी किसी अन्य युवती से हो गयी। मृतका रवीना की भी सगाई हो चुकी थी। लेकिन शादी के बाद भी पुनीत रवीना को कहीं और शादी करने से मना करने के साथ प्रेम संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। दबाव से तंग आकर रवीना ने फोन का पुराना सिम बदलकर नया सिम चलाने लगी। इससे पुनीत नाराज हो गया और बहाने रवीना को सुनसान जगह पर ले गया और हत्या कर दी। पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट,एसएसआई नितिन चौहान,एसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी,एसआई मनोज सिरोला,एसआई यशवीर नेगी, कांस्टेबल दीप गौड़,विवेक गुंसाई,रविंद्र,अजीतराज,सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौर,एसआई इन्दर सिंह गड़िया,सीआईयू निरीक्षक विजय सिंह,एसआई पवन डिमरी,ए.एस.आई.सुन्दर,हेडकॉस्टेबल पदम  ,कांस्टेबल वसीम,हरवीर,उमेश आदि शामिल रहे।