पूण्यतिथि पर संतो ने दी श्रद्वांजलि
हरिद्वार। मुलतान भवन श्रवण नात नगर नगर हरिद्वार में स्वामी धर्मदास जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। स्वामी धर्मदास जी महाराज द्वारा स्थापित धर्मदास भवन ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगतगुरु रामानंदाचार्य अयोध्या दास महाराज ने की व कार्यक्रम का संचालन वेदांत आचार्य रविदेव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रघुवीर दास जी ने कहा स्वामी धर्मदास जी महाराज धर्म और ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे। उन्होंने विश्व भर में सनातन धर्म की परंपरा को और अधिक प्रखर तथा मजबूत बनाने का कार्य किया। आज हम एक ऐसी परम विभूति की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर एकत्रित हुए हैं हमारा बड़ा सौभाग्य है। संतों का जीवन दूसरों को सत्य का मार्ग दिखाने तथा जगत कल्याणकारी कार्यों में व्यतीत होता है। इस अवसर पर महंत दिनेशदास महाराज,सूरज दास महाराज,महंत कमलेशानंद, श्याम गिरी महाराज,सरवण दास, वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।