ज्वालापुर हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण कराने की मांग

 हरिद्वार। ज्वालापुर नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष यशवंत सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर ज्वालापुर में हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यशवंत सिंह सैनी ने बताया है कि हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की हरीलोक कॉलोनी के पास हाईवे पर क्रॉसिंग है। इस मार्ग से मंडी ज्वालापुर ,सराय गांव, एकड़ गांव, हरीलोक कॉलोनी, लक्सर एवं अन्य क्षेत्रों के लोग हाईवे से होकर गुजरते हैं। अनेकों कई गांव का रास्ता भी हाईवे से होकर जाता है। विशेषकर ज्वालापुर नगर से हरिद्वार में एक मात्र सब्जी मंडी एवं अन्य खाद्यान्न आदि वस्तुओं का व्यापार होता है। हाईवे की इस क्रॉसिंग पर अत्यधिक भीड़ एवं वाहनों का दबाव बना रहता है। लोगों को जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है। यशवंत सैनी ने कहा कि शाम के समय वाहनों का यातायात बहुत ज्यादा होने के कारण वाहन चालकों राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहनों की भीड़ के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसलिए जनहित में हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण के आदेश दिए जाएं। जिससे लोगों को राहत मिल सके।