मकान में चोरी के मामले में नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मकान में चोरी करने के मामले में एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला चाकलान निवासी नीतू चौहान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उनके सुभाष नगर स्थित मकान का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सबमरसिबल र्स्टाटर, दो पंखे आदि चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर भेल फाउंड्री गेट से धीरवाली को जाने वाले कच्चे रास्ते से शाहरूख पुत्र निसार निवासी मोहल्ला पावधोई बड़ी सड़क ज्वालापुर, पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर व एक नाबालिक को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।