मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना हेतु विभिन्न स्तर पर ट्रायल सितम्बर के पहले सप्ताह में
हरिद्वार। जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग ने अवगत करया है कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना के अर्न्तगत राज्य के 14 से 23 वर्ष आयु (14 से 17,17 से 19,19 से 21 एवं 21 से 23 वर्ष आयु के प्रत्येक वर्ग में 25-25 बालक एवं बालिकाएं) के खिलाड़ियों को 2000.00रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है,जिस हेतु विभिन्न स्तर यथा नगर पालिका, नगरनिगम,विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर ट्रायल्स आयोजित किये जाने हैं,जिसके लिये चयन प्रक्रिया आगामी माह सितम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित हैं। इसके प्रथम चरण में बैटरी टैस्ट एवं द्वितीय चरण में खेल कौशल के ट्रायल्स आयोजित किये जायेंगें। इसके अन्तर्गत जो खेल आयोजित किये जायेंगे उनमें-एथलेटिक्स,बाक्सिंग,जूडो,कराटे,बैडमिंटन, ताइक्वांडो,बालीवाल,फुटबाल,बास्केटबाल,हॉकी,टेबल-टेनिस,कबड्डी प्रमुख हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं को अपना बैंक पासबुक,आधार कार्ड.स्थाई,मूल निवास प्रमाणपत्र एवं जन्म प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी एवं दो फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य है, बिना दस्तावेजों के किसी भी बालक एवं बालिका को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।