अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने हटायी दो मजार व एक मंदिर

 


हरिद्वार। सार्वजनिक मार्गों, पार्कों तथा अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से बनायी गयी संरचनाओं को हटाने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर शनिवार को जगजीतपुर में पीरवाली गली में एक मन्दिर, एक मजार तथा जमालपुर कलां के राजकीय विद्यालय में अवैध रूप से स्थापित एक मजार के अतिक्रमण को जिला प्रशासन,नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी से हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में एक तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने इन अतिक्रमणों को चिह्नित करते हुये अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति को सौंपी थी। समिति ने इन अवैध अतिक्रमणों को सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत संयुक्त टीम बनाकर हटाने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि अवैध अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा तथा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में एमएनए दयानन्द सरस्वती,एसडीएम सदर अजय वीर सिंह,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारी शामिल रहे।