संगठन की डिजिटल माध्यम से संगठन के विस्तार का निर्णय
हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि0) की आम सभा की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया तथा संचालन महामंत्री अनिल बिष्ट द्वारा किया गया। बैठक में महामंत्री अनिल बिष्ट ने संगठन के विस्तार को लेकर संगठन को डिजिटल किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि आज के डिजिटल परिवेश में संगठन का भी डिजिटलीकरण होना चाहिए। जिसको लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल एक्टिविटी के माध्यम से जनपद के पत्रकारों को संगठित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया। संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया द्वारा उक्त प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाते हुए प्रस्ताव पर अमल किए जाने का निर्णय लिया। राकेश वालिया ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता के सामने अनेकों चुनौतियां हर जगह मौजूद हैं।ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि आज संगठन के विस्तार को लेकर जो भी निर्णय बैठक में लिए गए हैं। उन पर अमल करते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा। बैठक के दौरान संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया और सभी ने उन्हें शुभकानमाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से कमल अग्रवाल,मनोज कश्यप,सद्दाम हुसैन,केशव चौहान,सनोज कश्यप,नितिन शर्मा,कुणाल शर्मा, मोहन राजा,मुमताज आलम,गणेश भट्ट,नीरज छाछर,अभिषेक चौहान,मनोज ठाकुर,रूद्र वालिया सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।