वाहन चोरी में दो गिरफ्तार, पांच दोपहिया बरामद

नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी

 


हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मीरपुर निवासी गुलसनव्वर ने कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अतमलपुर बोंगला निवासी विशाल पुत्र शरण दास व अमित पुत्र अमर पाल को चोरी की गयी मोटरसाईकिल के साथ सुमननगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं और नशे के शौक को पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सुमननगर में नदी के किनारे झाडियों में छुपाकर कर रखी गयी 3 मोटर साईकिल व 1 स्कूटी बरामद की हैं। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बरामद वाहनों में एक के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद में मुकदमा पंजीकृत है। शेष वाहनों की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, सुमननगर चौकीप्रभारी एसआई अर्जुन कुमार,हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह राणा,कांस्टेबल महेंद्र तोमर व होमगार्ड ब्रह्मपाल शामिल रहे।