हरिद्वार। सत्य ऑनलाइन की और से प्रेस क्लब सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में योगदान देने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमहंत रामरतन गिरी और संचालन प्रदेश महामंत्री सुधांशु वत्स ने किया। अतिथियों को पटका और मां मनसा देवी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग,प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया,महामंत्री मनोज रावत ने कावड़ मेले में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ कई संस्थाओं के सदस्यों को सम्मानित किया। अखिल भारतीय सनानत परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कांवड़ मेले को संपन्न कराने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी मॉनिटरिंग की है। इस बार कांवड़ मेले में कई एतिहासिक कार्य किए गए हैं। कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर प्रशंसनीय कार्य किया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने बेहतर तरीके से टीम वर्क के साथ कांवड़ मेले को संपन्न कराया है। श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि प्रशासन ने कांवड़ मेले को बेहतर तरीके से सकुशल संपन्न कराया है। 24 घंटे की मेहनत से साढ़े चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों को सकुशल उनके गंतव्यों को रवाना कराया है। इतनी भीड़ को संभालना बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। शासन ने सफलता से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया है। कार्यक्रम में उपस्थित मानवेंद्र सिंह,अजय सिंह,बंटी, विकास कुमार,आशु कुमार आदि उपस्थित रहे।