नूंह में हुई घटना के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

 


हरिद्वार। हरियाणा के नूंह में हुई घटना के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि मेवात में हिंदू समाज द्वारा निकाली जा रही धार्मिक यात्रा पर हमले की घटना बेहद कायरतापूर्ण है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने नूंह में हुई घटना में कितने लोग बलिदान हुए है, प्रशासन से भी इस बारे में सही आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं। घायलों की चिंता और उनके उचित उपचार की व्यवस्था की जाए। यह गंभीर आत्मविश्लेषण का अवसर है। प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। हमले में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रूपए मुआवजा दिया जाए। घायलों को बीस लाख रूपए और जिनकी गाड़ियां नष्ट हुई है। उन्हें क्षतिपूर्ति दी जाए। घटना में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए। प्रदर्शन करने वालो में जिला संयोजक जीवेंद्र तोमर, अमित मुल्तानिया,रोहित शास्त्री,शिवम बिष्ट,अंगद सक्सेना,अक्षय शर्मा,अतुल चौहान,गोपाल भारद्वाज,कार्तिक, दिवाकर,बबलेश चौहान आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।