स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

 हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन ने जगजीतपुर चौकी इंचार्ज एसआई देववर्मन तोमर, एसआई वीरेंद्र सिंह सहित चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि 15 अगस्त भारत का राष्ट्रीय पर्व है। देशवासियों के लंबे संघर्ष और हजारों कुर्बानियों के बाद 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी। सभी को देश की एकता अखण्डता को बनाए रखने में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं। कानून व्यवस्था बनाने और समाज को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों का सभी को सम्मान करना चाहिए। इस दौरान सुनील दत्त शर्मा, बृजेश, निशु आदि मौजूद रहे।