गोकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे पुलिस-मनव्वर कुरैशी

 


हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के कार्यालय पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने बैठक कर गौकशी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि गोकशी की घटना दुखद है। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा मजबूत होना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से धर्मनगरी के शांत माहौल खराब करने की कोशिशें की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। हिंदू मुस्लिम एकता हमारी पहचान है। एक दूसरे का सम्मान अवश्य करें। इस अवसर पर इंतजार शेख, परवेज खान, नवाब अब्बासी, मास्टर नसीम, वकील अहमद, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे।