बीसीवाई ज्वेलर्स के डायरेक्टर ने लिया महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी से आशीर्वाद


 हरिद्वार। इंटरनेशनल ज्वेलरी अवार्ड से सम्मानित किए गए बीसीवाई ज्वलेर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा ने बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि बीसीवाई  ज्वेलर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा को इंटरनेशनल ज्वेलरी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। जो कि उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि महाराज ने सन्नी मल्होत्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अच्छी सोच, अच्छे विचारों से हमेशा अच्छा मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि आज कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि जब-जब युवा अपने शहर अपने राज्य और अपने देश का नाम रोशन करते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि युवा ही वह शक्ति है जो इस देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकता है और इस देश को विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को दृढ़ संकल्प लेना पड़ेगा। जिसके लिए युवाओं को अच्छी सोच, अच्छे विचारों को अपनाना पड़ेगा। जिस दिन युवा इन सब को अपना लेग। उस दिन युवा खुद बदलेगा,समाज बदलेगा और देश बदलेगा। उन्होंने कहा कि युवा ही इसको संभव कर सकता है।जिसके लिए युवाओं को उनका आशीर्वाद है कि जैसे बीसीवाई ज्वेलर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा ने कामयाबी हासिल की और हरिद्वार के साथ उत्तराखंड राज्य और अपने देश का नाम दुनिया में रोशन किया। उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।