आर्मी का मेजर बता फ्लैट खरीदने के नाम पर वरिष्ठ पत्रकार के खाते से उड़ाई 75000 की रकम
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी से फ्लैट खरीदने का सौदा तय कर पेशगी देने के नाम पर आर्मी का हवाला देते हुए अपने झांसे मे ले लिया और खाते से उड़ाए 75000 की रकम। ठगी के इस मामले की घटना के बाद साइबर सेल और ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर रकम वापसी की गुहार लगाई है। तहरीर में जानकारी दी है की कि किसी आदित्य कुमार जो की अपने के सेना मे मेजर बता कर डॉ द्विवेदी से फोन पर संपर्क किया। और फ्लैट का सौदा तय होने के बाद 75000 की रकम में शाम को आपके खाते में डाल दूंगा फिर शाम को फोन आता है कि आप अपने यूपीआई से पैसा प्राप्त कर लेना। मैं मिलिट्री हैडक्वाटर से पैसा ट्रांसफर कराऊंगा। उसके पश्चात अपने को सेवा में वित्त अधिकारी बताकर किसी अन्य ने यूपीआई नंबर के माध्यम से 75000 की रकम फ्लैट की पेशगी देने के लिए कहा। और डॉक्टर द्विवेदी से पैसा प्राप्त करने के नाम पर यूपीआई पिन नंबर डलवा लिया। नंबर डालते ही डॉक्टर द्विवेदी का 75000 खाते से उड़ गया जिसका मैसेज उनको कुछ ही मिनट बाद मिल गया। डॉ द्विवेदी को मामला खाते से पैसे कटने के बाद ही समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी हो गई। तभी उन्होंने साइबर सेल और एसबीआई को सूचित किया। के पश्चात ज्वालापुर थाना पहुंचकर अपनी तहरीर दी। साइबर सेल से एनसीआरपी रिपोर्ट आने के बाद ज्वालापुर थाने में आज प्राथमिक की दर्ज कर ली है। मामले के बारे में वरिष्ठ नागरिक व पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी ने बताया आजकल आर्मी का विश्वास दिला कर वरिष्ठ नागरिक लोग यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है की नेट बैंकिंग संभाल कर इस्तेमाल करें तभी इस फ्रॉड से बचा जा सकता है।