यूएसएफ फैलोशिप परीक्षा में 247 परीक्षार्थियों ने शिरकत

 हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण की परीक्षा महिला विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इसमें 21 विद्यालयों के 247 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। बताया गया कि फैलोशिप परीक्षा पास करने के लिए चार चरण में परीक्षा पास करनी होती है। रविवार को द्वितीय चरण की परीक्षा कराई गई है। उदयन शालिनी फेलोशिप संयोजक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूएसएफ प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा,साक्षात्कार,और ग्रह निरीक्षण।रविवार दिनांक 13 अगस्त को द्वितीय चरण लिखित परीक्षा का आयोजन महिला इंटर कॉलेज, कनखल हरिद्वार में किया गया, जिसमें 21 विद्यालयों के 247बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया। इस परीक्षा में दीपा,सिमरन (यू एस एफ संयोजक) और 15पूर्व शालीनीस रीतू,कीर्तिका,कनिका वर्मा,राबिया,स्वाति,प्रियंका त्रिपाठी ,आसमा,कलावती,चेताली, खुशी, आयशा,माजदा और शालिनी ने अहम भूमिका निभाई।