जूड़ो कलस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल

 


हरिद्वार। 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पीएसी के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर जूडो में 2गोल्ड व ताइक्वांडो में एक सिल्वर मेडल जीत कर हरिद्वार पुलिस का मान बढ़ाया। एसएसपी अजय सिंह ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।इन खिलाड़ियों ने जीते पदकः- हेड कांस्टेबल रवि कुमार व कांस्टेबल दीपक वालिया ने क्रमशः 66 किलो भार वर्ग एवं 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। कांस्टेबल सुनील ध्यानी ने ताइक्वांडों में 70 किलो भार वर्ग सिल्वर मेडल जीता।