एक किलो 180 ग्राम गांजे समेत तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलदीप कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रावली महदूद के कब्जे से पुलिस टीम ने 1किलो 180 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान व हेड कांस्टेबल सुनील सैनी शामिल रहे।