विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए अंडर 16 टीम चयन के लिए ट्रायल रविवार को
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए जिला हरिद्वार की अंडर 16टीम चयन के लिए रविवार को ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को सवेरे साढ़े आठ बजे से ज्वालापुर स्थित प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी में आयोजित किए जा रहे ट्रायल में केवल वे खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर 2007 से 31 अगस्त 2009 के बीच हुआ हो। इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र,तीन वर्ष के शैक्षणिक अंक पत्र,स्कूल का बोनाफाईड लेटर, आधार कार्ड साथ लाना होगा। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित किट में समय से ट्रायल स्थल पर पहुंचे।