क्याकिंग प्रक्षिक्षण साहसिक खेल के लिए 15 सीटें जनपद के लिए आरक्षित

 हरिद्वार। जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा साहसिक पर्यटन के अन्तर्गत 15 दिवसीय क्याकिंग प्रक्षिक्षण साहसिक खेल अकादमी टिहरी में आई०टी०बी०बी० के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें जनपद हरिद्वार के लिए 15सीटें आरक्षित की गयी है,क्याकिंग प्रशिक्षण 26.सितम्बर से 10.अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है प्रशिक्षण में जाने वाले युवक,युवतियो द्वारा प्रशिक्षण स्थल तक जाने का व्यय स्वयं के द्वारा किया जायेगा, आने-जाने हेतु उनको किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा,प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं आवास की व्यवस्था निःशुल्क है,अन्य रोजमर्रा की जरूरत का सामान प्रतिभागी द्वारा स्वयं ले जाना होगा,जनपद से साहसिक पर्यटन के इच्छुक युवक,युवतियाँ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते।