गंगा में बह रहे कांवड़िए को जल पुलिस ने बचाया


 हरिद्वार। स्नान करते हुए गंगा के तेज बहाव में बह गए एक कांवड़िएं को जल पुलिस के जवानों ने सकुशल बचा लिया। हरियाणा के रोहतक से साथियों के साथ कांवड़ लेने आया संजय पुत्र रविंद्र गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बह गया। बहते हुए संजय हाथी पुल के नीचे पहुंच गया और चेन पकड़कर लटक गया। पुल के नीचे कांवड़िएं के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ के एएसआई दीपक मेहता ने तत्काल गंगा में छलांग लगाकर पुल के नीचे फंसे कांवड़िएं को सकुशल बाहर निकाल लिया। जल पुलिस व आपदा मित्र ने भी युवक को बाहर निकालने में सहयोग दिया। फेफड़ों में पानी भरने से बेहोश हुए कांवड़िए को घाट पर ही टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। कांवड़िए को बचाने पर उसके साथियों ने पुलिस का आभार जताया। इसके अलावा नहाते समय गंगा में डूब रहे दीवान सिंह पुत्र प्रमोद निवासी गाजियाबाद को एसडीआरएफ टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल आशिक अली ने रेस्क्यू कर सकुशल बचाया।