चेतावनी निशान के करीब पहुंची गंगा

 


हरिद्वार। पहाड़ांे पर लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान के करीब पहुंच गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर उपजिलाधिकारी बीएस बुदियाल ने भीमगौड़ा बैराज पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियो को निर्देश दिए। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद हरिद्वार को रेड जोन में रखा गया है। मंगलवार देर रात से हो रही भारी बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया। मंगलवार दोपहर को गंगा चेतावनी स्तर 293 मिमी के आसपास 293.80 पर पहुंच गयी। गंगा में खतरे का निशान 294.00 मिमी है। निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम बीएस बुदियाल ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। गंगा का जलस्तर बढ़ने को देखते हुए अधिकारियों को गंगा किनारे बसे लोगों को वहां से हटाने और सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पर्वतीय जनपदों में भी अधिकारियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है ताकि गंगा में जलस्तर बढ़ने पर समय रहते उचित प्रबंध किए जा सकें। साथ ही लकसर क्षेत्र में अधिकारियों और एनडीआरएफ अलर्ट किया गया है।