शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्म दिन मनाया
हरिद्वार। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का 63वां जन्मदिन कार्यकर्ताओ ंने आर्यनगर स्थित जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की दीघार्यू की कामना की। जिला प्रमुख अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही जनपद में शिवसेना को मजबूत करने के अभियान चलाया जाएगा और जनमस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिवसेना जिला इकाई की जिला कार्यालय पर बैठक बुलाई जाएगी और जन समस्याओं के निराकरण के लिए रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, डीके सक्सेना, आबाद कुरैशी, सीताराम प्रजापति, संजय भाटी, राजेश भट्ट, नरेश धीमान, वीरपाल सैनी, मास्टर जगपाल सैनी, राकेश कश्यप, फरीद कुरैशी, वसीम अंसारी, इस्तकार मलिक, अबरार, दिलशाद कुरेशी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।