शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज

 


देहरादून। 21जुलाई से शुरू तीन दिवसीय 29वीं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन अन्तर्राष्ट्रीय ऐकेडमी ऑफ फिजीकल साइंस के सहयोग से शिवालिक कॉलेज के परिसर में आयोजित की जा रही है। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीर माधो सिंह भण्डारी,उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति (डॉ़0)ओंकार सिंह,यूकॉस्ट के महानिदेशक (डॉ़0) दुर्गेश पन्त,यूसर्क के निदेशक (डॉ़0) अनीता रावत, शिवालिक कॉलेज के निदेशक (डॉ़0) प्रहलाद सिंह, कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सम्मेलन के पहले दिन के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति (डॉ़0) ओंकार सिंह, ने शिवालिक कॉलेज को नैक में उच्चतम अंक के साथ ए-प्लस ग्रेड मिलने पर बधाई दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में सतत विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अर्न्तगत 80 से अधिक संस्थान,जिन्होंने कम से कम सतत विकास के दो लक्ष्यों को प्राप्त करने पर जोर दिया। कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने उपस्थित सभी शोधकर्ताओं को उनके आईडिया और इनोवेशन के लिए उत्साहवर्धन किया और विज्ञान के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करने की बात कही। शिवालिक कॉलेज के निदेशक(डॉ़0)प्रहलाद सिंह ने सभी प्रतिभाग कर रहे देश-विदेशों से जुडे हुए आगन्तुकों का सम्मेलन के अवसर पर हार्दिक आभार प्रकट किया। इसी क्रम में प्रोफेसर डॉ़0 एचएस धामी प्रेसीडेन्ट इन्टरनेशनल ऐकेडमी ऑफ फीजिकल साइंस ने अपने सम्बोधन में कहा कि फीजिकल साइंस अदृष्य-दृश्यमान है। साथ ही यह भी कहा कि मानव जीवन में जितने भी चुनौतियॉ हैं उसको आविष्कारों,तकनीकी एंव बौदिकतापूर्ण तरीके से हल निकाला जा सकता है। यूकॉस्ट के महानिदेशक (डॉ़0) दुर्गेश पन्त, ने अपने उद्बोधन में कहा कि अकादमिक सीखने का एक मचं है,जहॉ पर हर क्षेत्र की अपनी एक विशेषता होती है। और समय के साथ साथ शिक्षा की जिम्मेदारियॉ भी बढ़ रही हैं। यूसर्क के निदेशक (डॉ़0)अनीता रावत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कॉलेज में रिसर्च एंव डवलेपमैंट का बहुत बडा योगदान होता है जिसे हमें प्रोत्साहित करना चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ़0 उमेश चन्द्र गुप्ता ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी प्रतिभाग कर रहे शोधार्थियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया,साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाले समय में चुनौतियों का हल निकाला जा सके। इस अवसर पर कॉलेज के आईक्यूएसी के डॉयरेक्टर प्रो0 डॉ़0कुलदीप पंवार,रजिस्ट्रार राकेश भण्डारी,डीन स्टुडेंट वेलफेयर सुरमधुर पन्त, डीन रिसर्च डॉ0 संतोष जोशी,डीन ऐकेडमिक डॉ0 एकता उपाध्याय,डीन ऐडमिन एस के सिंह, और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों,देश-विदेश से कई षिक्षकगण, शोधार्थियों के अलावा छात्र उपस्थित रहे।