स्कॉर्पियों में मिली देशी शराब की पेटियां
हरिद्वार। कांवड़ मेले में पुलिस को चकमा देने के लिए स्कॉर्पियो कार से शराब की की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने कार से देशी शराब की 15 पेटी बरामद करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्थ बनाने में जुटी पुलिस ने फेरूपुर चौकी के पास एक स्कार्पियो कार को रोककर तलाशी तो कार में देशी शराब की पेटियां लदी मिली। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र नेगी, कांस्टेबल रविदत्त व शिवराज शामिल रहे।