अलग-अलग मामलों में तीन दबोचे

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को तमंचे व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान सराय रोड़ ट्रांसपोर्ट नगर से तमंचे के सााथ गिरफ्तार किए गए अनिल पुत्र पाल सिंह निवासी ग्राम सराय व चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए आदिल खान पुत्र फिरोज खान निवासी वेलुवाली गली मौहल्ला पांवधोई के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरिशंकर पुत्र किशनलाल निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कॉलोनी को गिरफ्तार कर देशी शराब के 52 पव्वे बरामद किए हैं।