एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने हाईवे पर किया पैदल मार्च
हरिद्वार। कांवड़ मेला चरम की और बढ़ने के साथ शहर में कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के प्रयासों में जुटी पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को पुल जटवाड़ा से ख्याति ढाबे तक पैदल मार्च निकाला और सुरक्षा प्रबंधों तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान भारी बरसात के बीच एसएसपी अजय सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुल जटवाड़ा से ख्याति ढाबे तक तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया और कांवड़ यात्रा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों को हटवाया और वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह हाईवे पर खड़े वाहनों को हटवाने के साथ दुघर्टना से बचने के लिए कावड़ियों को विश्राम के लिए सर्विस लेन का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया तथा हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार ट्रैफिक आगे बढ़ाने एवं हाईवे पर किसी भी स्थान पर वाहनों को खड़ा ना होने देने के निर्देश दिए। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा रविवार शाम मेंपुलिस फोर्स एवं पैरामिलिट्री के जवानों के साथ सीसीआर से हर की पैड़ी एवं तत्पश्चात अपर रोड में रामप्रसाद गली,बाल्मिकी चौक, शिवमूर्ति चौक, बस अड्डा होते हुए मायापुर क्षेत्र से तुलसी चौक‘ शंकराचार्य चौक से बैरागी कैंप तक पैदल मार्च करते हुए कावड़ यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान अजय सिंह द्वारा मनसा देवी पैदल मार्ग एवं रामप्रसाद गली मैं तैनात जवानों एवं डिजिटल वॉलिंटियर नवीन शर्मा से बातचीत करते हुए उनसे व्यवस्था लागू करने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें दूर करने के लिए अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया।