मणिपुर की घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाए केंद्र सरकार-प्रदीप शर्मा

 हरिद्वार। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता बेहद शर्मसार करने वाली है। घटना की निंदा करते हुए प्रदीप शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में महिलाओं को देवी के समान पूज्यनीय माना गया है। मणिपुर में महिलाओं को निवस्त्र घुमाने और उनके साथ दुव्यर्वहार किए जाने से पूरा देश शर्मसार हुआ है। भारत में महिलाओं के प्रति इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार नहीं है। केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में तत्काल कड़े कदम उठाने चाहिए और इस अमानवीय कृत्य में लिप्त सभी के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे कि फिर दोबारा कोई महिलाओं के प्रति ऐसी बर्बरता करने की सोच भी ना सके। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना अति निंदनीय है। ऐसी घटनाएं अन्य राज्यों में ना हो। इसके लिए भी केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार कर मानवता को शर्मसार करने वाले दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए।