मोबाइल लूट का आरोपी दबोचा

 


हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने युवती का मोबाईल लूट कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अज्ञात स्कूटी सवार के खिलाफ मोबाईल लूटने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने जॉनी पुत्र गंगाराम निवासी जोगिया मंडी पैदल मार्ग कोतवाली नगर हरिद्वार को लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार,एसआई विरेंद्र नेगी,एसआई आमिर खान, कांस्टेबल मुकेश चौहान व जयपाल सिंह शामिल रहे।