बरसाती पानी से निर्मला छावनी की दीवार गिरी

 हरिद्वार। लगातार हो रही बरसात के चलते श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी निर्मला छावनी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी। दीवार क्षतिग्रस्त होने से छावनी में रहने वाले लोगों को जंगली जानवरों का भय सता रहा है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने बताया कि लगातार हो रही बरसात में जंगल से आने वाले पानी के चलते छावनी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है। दीवार क्षतिग्रस्त होने से जंगली जानवरों के छावनी में आने का भय बना हुआ है। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि जंगल से आने वाले बरसाती पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से हर साल बरसात के मौसम में छावनी में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पास ही स्थित जंगल से हाथी व अन्य जंगली जानवर छावनी में आ जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि बड़े खेद का विषय है कि सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन की और से कोई सुध नहीं ली गयी है। संत जरनैल ंिसंह ने बताया कि दीवार क्षतिग्रस्त होने जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन को आपदा प्रबधंन के तहत जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कराना चाहिए।