कॉवड़ मेला चरम की ओर अग्रसर, जयकारों से साथ वातावरण पूरी तरह से शिवमय

 पुलिस के पुख्ता इंताजामात के बीच लाखों शिवभक्तों का गंतव्य की ओर प्रस्थान

हरिद्वार। झमाझम बारिश के बीच कॉवड़ मेला अपने चरम की ओर तेजी से अग्रसर है, पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के बावजूद कॉवड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान तेजी से चल रही है। हर हर भोले,बम बम भोले के जयकारों के साथ नगर में वातावरण पूरी तरह से शिवमय होने लगा है। बारिश के बावजूद बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है। रविवार से कॉवड़ियांे के लिए हरिद्वार रूड़की हाइवे को पूरी तरह से वाहनों के आवगमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वही शहर में पुलिस ने विशेष यातायात योजना के तहत अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशास के अनुसार रविवार तक करीब 90लाख से अधिक कॉवड़ियों द्वारा गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है, रविवार को 35 लाख से अधिक कॉवड़ियों का प्रस्थान हुआ है। श्रावण मास का प्रसिद्व कॉवड़ मेला अपने चरम की ओर अग्रसर है। रविवार को लगातार हो रही बारिश के बीच लाखों कॉवड़ियों का आगमन हुआ। रविवार से प्रस्थान करने वाले कॉवड़ियों का हजूम हाइवे के जरिये ही अपने गंतव्य की ओर चलने लगे। हलॉकि शहर में पुलिस की ओर से व्यापक इंताजामात किये गये है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे मेला क्षेत्र को पहले ही जोन,सुपर जोन और सैक्टरों में बॉटकर अर्द्वसैनिक बलो की टुकड़ियों के साथ साथ पीएसी एवं पुलिस के हजारों जवानों को तैनात किया जा चुका है। प्रसिद्व हर की पैड़ी पर इन दिनों पूरी तरह से गंगा की लहरों की भॉति केसरियां रंग का सराबोर हो चुका है।