जलभराव की समस्या का किया जाए स्थायी समाधान-सुनील सेठी

 


हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जनपद में बारिश के बाद हुये जलभराव होने की समस्या का स्थायी समाधान कराने की सरकार से मांग की है।उन्होने शहर हित में वैध खनन कराने की भी मांग की। शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार द्वारा तैयार की जा रही योजनाओं को सराहे जाने के साथ साथ योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर लागू करने की मांग की। जिससे अगले सीजन में बारिश से हरिद्वार वासियों को नुकसान न झेलना पड़े। सुनील सेठी ने कुछ मुख्य बिन्दुओ को मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से योजनाओं में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में जलभराव इस समय एक गम्भीर समस्या है। लेकिन कुछ मुख्य स्थानों, कालोनियों, चौराहों, बाजारों में जलभराव की समस्या गम्भीर है। उसके लिए कालोनियों में नाले,नालियों के निर्माण,चौराहों विशेषकर रानीपुर मोड़ पर ड्रेनेज सिस्टम का पूरा मैप तैयार कर भेल से आने वाले पानी की समस्या का स्थायी निवारण, बाजारों में नालों की तली तक सफाई एवं कनखल नहर,ललतारोह नदी,बागरो नदी, ज्वालापुर, जगजीतपुर से लगती नदियों की लगातार कई वर्षों से सफाई न होना कभी भी जलभराव एवं एक बड़ी आपदा का रूप ले सकता है। जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि जिस प्रकार पहाड़ों से सिल्ट व बड़े बड़े पत्थर बहकर आ रहे हैं। जिससे लक्सर तक के बाजार कालोनियां प्रभावित हो रही है। उसके लिए सरकार को साइंटिफिक तरीके से नदियों की सफाई करानी चाहिए। जिससे नदी की तली गहरी हो। सिल्ट व मलबा किनारों पर जमा होने की वजह से जमीन के नीचे पानी रिसकर शहर के आसपास की कालोनियों में एक बड़े भूधंसाव जैसे हालात पैदा कर सकता है। इस संबंध में भी प्रभावी कदम उठाए जाएं। जिससे नदी किनारे बसी कालोनियों को बचाया जा सके। माटा ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी लगातार जनमस्याओं को प्रमुखता से सरकार के सामने रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया ने कहा कि जलभराव की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। सभी को राजनीति से हटकर इसके समाधान के लिए आगे आना होगा और शासन प्रसाशन की मदद करते हुए शहरवासियों के हित में सहयोग देना होगा। प्राधिकरण को अपनी सभी कालोनियों में नाले, नालियों के निर्माण, उनकी निकासी ढाल सहित बड़े नालों में करने के लिए योजना बनानी होगी एवं निगम को शहरी बाजारों के नालों की वृहद्ध स्तर पर मॉनीटरिंग करने के साथ तली तक नालों की सफाई करानी होगी। तभी समस्या का स्थायी समाधान निकल सकेगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष राज वर्मा,सोनू चौधरी,खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष एसएन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा उपस्थित रहे।