उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूर्ण करें-पीएलशाह


 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना के अन्तर्गत खेल छात्रवृत्ति हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत,नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत,विद्यालय,विकास खण्ड स्तर पर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होनी है,जिसके तहत चयनित खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित करते हुये भविष्य के लिये उत्तराखण्ड से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करना है। अपर जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में प्रतिवर्ष कितने उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, के सम्बन्ध जिला क्रीड़ाधिकारी ने आगे बताया कि इसके तहत प्रत्येक जनपद से प्रतिवर्ष 08 से 14 वर्ष के 150 बालक तथा 150 बालिकाओं का चयन किया जायेगा, जिनको खेल के साजो-सामान व पोषण के लिये 1500 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जायेगी।   बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों के चयन हेतु सभी तैयारियां-आवेदन पत्र का भरा जाना,जो निःशुल्क है,शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षकों तथा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना,आयोजन स्थल का चयन,बैट्री टेस्ट, चिकित्सकों को तैनात किया जाना आदि की प्रक्रिया किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीओपीआरडी मुकेश भट्ट,एसीएमओ डॉ0 अनिल वर्मा,बीईओ सुदर्शन सिंह बिष्ट,धर्म सिंह,जे0पी0 काला,संजीव जोशी,पीईटी गजेन्द्र, डीईओ बी0एस0 सविता,आशुतोष भण्डारी,बीओ पीआरडी सुश्री पूनम मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।