सत्य स्नेह ही व्यक्ति को सच्चा जीवन साथी प्रदान करता है -स्वामी विज्ञानांद जी महाराज

 हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि सत्य स्नेह ही व्यक्ति को सच्चा जीवन साथी प्रदान करता है और व्यक्ति यदि किसी चीज को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति दृढ़ कर ले तो वह उसे अवश्य प्राप्त होती है। वे आज राजा गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर सत्संग हॉल में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा का परमानंद प्रदान कर रहे थे। माता रुक्मणी लक्ष्मी की अवतार थीं तो उनका विवाह तो भगवान श्रीकृष्ण के साथ होना ही था लेकिन रुक्मणी का भाई अपनी बहन का विवाह शिशुपाल के साथ करना चाहता था,रुकमणी की इच्छा के अनुकूल भगवान ने उनकी मनोकामना पूर्ण की। भगवान के विवाह उत्सव का वृतांत सुनाते हुए ज्ञानवृद्ध शतायु संत ने कहा कि भगवान के विवाहोत्सव में सम्मिलित होने वाले भक्तों के परिवार में समयानुकूल शहनाइयां बजती रहती हैं। गौशाला को परिवार का सर्वाधिक पवित्र स्थान बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान का नामकरण ऋषि गर्गाचार्य ने नंदबाबा की गौशाला में कराया था तो आज उनका विवाह उत्सव हरिद्वार की हनुमत गौशाला में मनाया जा रहा है। भगवान के विवाह उत्सव के उपलक्ष में दिव्य महारास लीला का आयोजन किया गया जिसमें सभी ट्रस्टी एवं भक्तों ने वर-कन्या पक्ष की भूमिका का निर्वाह करते हुए विवाहोत्सव को भव्यता प्रदान की। योग,अध्यात्म एवं वेदांत के विद्वान आचार्य हरिओम ने संपूर्ण भागवत का सार समझाते हुए उन दिव्य एवं दर्शनीय संतों के आशीर्वचनों को मानवता के लिए उपयोगी बताया जिन्होंने स्वयं कथा स्थल पर पधार कर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। गुरुभक्ति के आदर्श हरिकेश ब्रह्मचारी ने उद्घोषक के रुप मे महारास एवं विवाहोत्सव की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करायीं। सभी ट्रस्टी आयोजकों ने सनातन संस्कृति की पारंपरिक वेशभूषा में विवाह उत्सव में पधारे श्रद्धालुओं का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया तथा मोदक प्रसाद से मुह मीठा कराकर सनातन संस्कृति को आत्मसात करने का संकल्प लिया। व्यासपीठ से सभी भक्तों के सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कथा व्यास पूज्य सद्गुरुदेव ने सदैव भगवत कृपा से आनंदित रहने का आशीर्वाद दिया। आज सुदामा चरित्र के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी तथा 3जुलाई को व्यास पूजा महोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।