फोन स्नेचर दबोचे,छीना गया मोबाइल फोन व तमंचा बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दो मोबाइल फोन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और तमंचा बरामद हुआ है। थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरएचएफ कंपनी के पास से प्रोनित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गोघट जिला बागपत उ.प्र. हाल निवासी शिवम विहार कालोनी सिडकुल व अभय चौहान उर्फ दीपांशु पुत्र तिलकराम सिंह निवासी ग्राम सुरानगला थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ.प्र. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे छीना गया मोबाइल फोन व तमंचा बरामद किया है। पुलिस टीम में एसआई बलवंत सिंह पंवार, ए.एसआई चन्द्रमोहन सिंह, कांस्टेबल चन्द्रमोहन व पवन शामिल रहे।