कॉवड़ मेला का आगाज,पहुचने लगे शिवभक्त कॉवड़िये,सड़कों ,बाजारों में बढ़ी रौनक
पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंताजामात,अतिरिक्त पुलिसबल के साथ हर जगह पैनी नजरें
हरिद्वार। श्रावण मास का प्रसिद्व कॉवड़ मेला जिसमें करोड़ों श्रद्वालु कॉवड़ लेकर आस्था के रंग में सराबोर होकर सैकड़ो हजारों शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने हर गंगानगरी पहुचते है। इस वर्ष भी कॉवड़ मेला की विधिवत शुरूआत हो चुकी है,गत दिवस जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा गंगापूजन कर कॉवड़ मेले की शुरू की गई। इस वर्ष कॉवड़ मेले में प्रशासन को पॉच करोड़ शिवभक्तों के पहुचने की संभावना है। करोड़ो शिवभक्तों के सकुशल वापसी को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियॉ भी प्रारम्भ कर दी गई है। मेले के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियॉ की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार 12फीट से ऊॅची कांवड़ की अनुमति नही देने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए गए है। करोड़ों कॉवड़ियो के आगमन व सकुशल वापसी को लेकर मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों संग बैठक कर हर पहलुओं की समीक्षा करते हुए चाक चौंबंद व्यवस्था के निर्देश दिए है। सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती कर उन्हे सम्पूर्ण मेला के पर्यवेक्षण का दायित्व सौपा गया है। इस वर्ष कॉवड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 12सुपर जोन,32जोन तथा 119सैक्टरों में बॉटकर संचालन के लिए पांच नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। पिछले कुछ वर्षो से डाक कॉवड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए मेला क्षेत्र के विभिन्न भागों में 13पार्किंग स्थल बनाये गये है,जिसमें करीब 65हजार से अधिक गाड़ियों को रखा जा सकेगा। तीन अतिरिक्त पार्किंग स्थल आरक्षित रखे जायेंगे। यातायात की सुगत व्यवस्था के लिए पुलिस की ओर खास व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन ने हिल बाईपास मार्ग को मेले के दौरान आवागमन के लिए खोलने हेतु राजाजी पार्क प्रशासन से पत्राचार शुरू कर दिया है। स्वच्छता के प्रति भी प्रशासन पूरी तरह से चौकस और चौकन्ना है। इस बार 2720से अधिक शौचालय,640से अधिक मुत्रालय सह मौबाइल शौचालय की व्यवस्था की गयी है। 1200सौ से अधिक सफाईकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इस बार पार्किग की सुरक्षित व्यवस्था के लिए क्यू आर कोड की व्यवस्था की गयी है। आने वाले शिवभक्तों को यातायात व्यवस्था के प्रति जागरूक करने के लिए दस लाख पम्पलेंट पुलिस की ओर से आस पास के राज्यों,जनपदों में वितरित कराये गये है। सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से खास प्रबंध किये जा रहे है। करीब पॉच हजार से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती मेला के दौरान रहेगी। पुलिस पीएसी और अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती के साथ साथ जलपुलिस सहित अन्य सुरक्षा एंजैसिया भी तैनात रहेगी। पूरे मेला क्षेत्र में साढे तीन सौ से अधिक सीसीटीवी लगाये गये है।