चमोली हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान

 


हरिद्वार। चमोली में पिछले दिनों करंट की चपेट में आने से 16 लोंगो की दर्दनाक मौत हो गई,इस हादसे में मारे गये दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गयी तथा गंगाजी में दीपदान कर श्रद्वांजलि दी। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर करंट फैलने से 16 लोगों की दर्दनाक एवम हृदयविदारक हादसे मृत्यु हो गई। मृतकों को आत्मा की शांति हेतु शीतला माता मंदिर घाट पहुंच कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की एवम् दीपदान किया। इस दौरान गुरुकुल के पूर्व छात्र संघ सचिव मयंक पोखरियाल, विकास जमदग्नि,सिद्धार्थ नरूला आदि ने दो मिनट का मौन किया।