हरिद्वार। समूह से बिछड़ गयी उड़ीसा से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी बुजुर्ग महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया। बुजुर्ग लक्ष्मी राहुल पत्नी दुर्वाचरण राहुल निवासी चौबदार थाना टांगी जिला कटक उड़ीसा से गांव के अन्य लोगों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने आई थी। 5जुलाई को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने के दौरान महिला साथ आए समूह से बिछड़ गयी। स्थानीय लोगों ने महिला को नगर कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने महिला से उनके परिजनों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन महिला केवल उड़िया भाषा ही जानती है। जिससे वह परिजनों के विषय में कोई जानकारी नहीं दे पायी। इस पर पुलिस ने कंट्रोल रूम व अन्य के अन्य वाट्सग्रुप में महिला की फोटो प्रेषित की। इसके पश्चात महिला के परिजनों से संपर्क हो पाया। कोतवाली पहुंचे महिला के बेटे को उसकी मां मिलवाया।
बिछुड़ी महिला को परिवार से मिलाया