पीएम मोदी और सीएम योगी की जीत की कामना को लेकर कांवड़ लेने पहुंचे उदयवीर
हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में इस समय कावड़ मेले की धूम है। चारों तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। तरह-तरह की कांवड़ बनाकर कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन हरियाणा का एक कांवड़िया अपने लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत की कामना लेकर कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा है। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की जीत की कामना को लेकर कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के रहने वाले उदयवीर ने बताया उन्होंने भगवान शिव से अपने लिए कोई मन्नत नहीं मांगी है। उनकी केवल एक ही मनोकामना है कि आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने। उदयवीर केवल मोदी के ही नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी बड़े समर्थक हैं। उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक वह यूं ही कावड़ लेकर हरिद्वार आते रहेंगे। उदयवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और देश हिंदू राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनकी भगवान शिव से यही कामना है कि नरेंद्र मोदी देश के लगातार प्रधानमंत्री बनें और उनके बाद योगी आदित्यनाथ देश का नेतृत्व करें और प्रधानमंत्री बने। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मामडीया आसमपुर के रहने वाले उदयवीर साईकिल पर हरिद्वार से 380 किलोमीटर सफर तय कर कांवड़ लेकर वापस गांव पहुंचेंगे और शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।