जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण

 


हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कांवड पटरी मार्ग व सड़क मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीसीआर से केशव आश्रम,शंकराचार्य चौक,सिंहद्वार,आर्यनगर चौक,ऊंचा पुल,कोतवाली ज्वालापुर से जटवाड़ा पुल के रास्ते वाया नहर पटरी रानीपुर झाल,हाईवे होते हुए शांतरशाह ,कोर कॉलेज,मंगलौर, नारसन बॉर्डर व पुरकाजी तक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने यात्रा मार्ग पर मिली कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के साथ कांवड़ मार्ग पर किसी भी कांवड़िए को पेयजल, विश्राम, खाद्य सामग्री क्रय करने एवं शौच हेतु किसी भी प्रकार की समस्या ना आने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, दुकानों में वस्तुओं की स्पष्ट रेट लिस्ट लगाने के साथ दुकानदारों का सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी सहित कांवड़ मेले में नियुक्त पुलिस व पेरामिलिट्री फोर्सेज के अधिकारी भी शामिल रहे। नारसन बार्डर पर कांवड़ मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के बीच विस्तृत विचार विचार-विमर्श हुआ तथा सम्बन्धित को दिशा-निदेश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल एसपी सिंटी स्वतंत्र कुमार,एसपी देहात एस0के0 सिंह,एसपी ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव,सीओ ट्रैफिक राकेश रावत,सीओ निहारिका सेमवाल,कांवड़ मेला में तैनात जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस,सुरक्षा बल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।